देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित
की गई।
जिलाधिकारी ने सिडकुल क्षेत्र में निर्मित की गई नालियों को दो माह के भीतर कवरिगं करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उन्होने सेलाकुई स्थित ईएसआई की डिस्पेन्सरी हरीपुर व सुभारती अस्पताल मजदूरों के लिए आसान पंहुच न होने के कारण सिडकुल क्षेत्र सेलाकुई में अस्पताल शीघ्र बनाने के निर्देश ई.एस.आई प्रतिनिधि अधिकारियों को दिये। उन्होने औद्योगिक स्थान पटेलनगर में ज्यतिष वास्तु संस्थान गली में जिसमें निर्माण कार्यो में फाइन एग्रीगेट की कमी दिखाई दे रही थी, में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होने औद्योगिक क्षेत्र मोहब्ब्ेावाला में विडलास बायोटेक लि. एवं ह्वेल ग्राफिस इण्डिया के बीच स्थापित आरएमसी प्लान्ट से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए कानूनी नोटिस दिये जाने के बावजूद भी प्रदूषण न रोकने पर प्रदूषण एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही करने के निर्देश बोर्ड अधिकारियों को दिये। उन्होने औद्योगिक क्षेत्र मोहब्बेवाला में अनाधिकृत पार्किग एवं बिक्रमों के अनाधिकृत रूप से खडे रहने तथा ठेलियों/खोखो के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिये तथा उल्लघन करने पर सम्बन्धित का चालान करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने एम.डी.डी.ए. को औद्याोगिक क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाईटे को ठीक करने तथा यूपीसीएल को औद्योगिक क्षेत्र में लगाये जाने वाले विद्युत मीटरों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये। उन्होने लाल पुल से महन्त इन्द्रेश अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर लगातार अतिक्रमण की शिकायत को मध्यनजर रखते हुए सिटी मजिस्ट्रट, नगर निगम, एम.डी.डी.ए. तथा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण वाले व्यवसाईयों का समान जब्त करने के निर्देश दिये। उन्होने औद्योगिक आस्थान पटेलनगर कोपरेटिब औद्योगिक आस्थान की नालियों एवं सडको की सफाई करके रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। समिति द्वारा ईएसआईसी द्वारा किसी अन्य अस्पताल से ईलाज किये जाने से पूर्व अधिकृत डाक्टर द्वारा किये जाने वाले रेफरल वाली अवधि 48 घण्टे से घटाकर 12 घण्टे किया गया, को बढाने के निर्देश दिये। उन्होने सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्रों के वेस्ट मटिरियल के निस्तारण हेतु महाप्रबन्धक जिला उद्योग को वेस्ट मटिरियल के घरेलू अथवा कैमिकल तथा सम्बन्धित औद्याोगिक इकाई की पहचान करके उसके निस्तारण के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी गुलफाम अहमद, जी.एम.डी.आई.सी राजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डी.डी. वेला, इण्डियन इण्डस्ट्री एसोशिएसन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, रूप कुमार, विजय तोमर, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
2 comments