छठ पूजा आते ही भोजपुरी गानों की झड़ी लग जाती है. ऐसे में भोजपुरी कलाकारों के गानों को लोग खूब पसंद करते हैं. ऐसे में छठ पूजा का मौका हो और छठ मैया को प्रसन्न करने का भोजपुरी सिनेमा सुपरस्टार्स कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. भोजपुरी अदाकारा काजल राघवानी ने कुछ दिन पहले छठ पूजा का गीत गाया था, जिसे काफी लोकप्रियता हासिल हो रही है. अब भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे छट पूजा का गीत लेकर आई हैं. आम्रपाली दुबे का ‘चले के बाटे छठी घाट ऐ पिया’ रिलीज हो गया है, और इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अकसर निरहुआ के साथ अपने डांस वीडियो के लिए पहचानी जाती है. आम्रपाली जब भी निरहुआ के साथ आती हैं तहलका मचा जाती है. लेकिन आम्रापाली दुबे ने इस बार कुछ हटकर किया है. वे छठ पूजा के मौके पर विशेष गीत लेकर आई हैं. आम्रपाली के इस गीत को यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. वैसे भी छठ पूजा के मौके पर भोजपुरी सितारे खूब गीत लेकर आते हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
काजल राघवानी का वीडियो कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. काजल राघवानी ने ‘पेन्हीं ना बलम जी पियरिया ‘ छठ गीत गाया है. काजल राघवानी के इस सुरीले छठ गीत का म्यूजिक दीपक ठाकुर और शिशिर पांडेय ने दिया है. इस सॉन्ग को पिंक म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.