देहरादून: जिला कलैक्टेªट सभागार में मुख्य कोषाधिकारी मुहम्मद गुलफाम अहमद की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं हेतु प्रभावी फंड मैनेमेंट, ई-पैमेन्ट, डी.बी.टी(प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण), अकाउन्टिग और एम.आई.एस के लिए एफ.ई.एम.एस . (पब्लिक फाईनेंसियल मैनेमैन्ट सिस्टम) हेतु इम्लिमेंन्टि ऐजेंसिज (ऐसी स्वायत संस्थाएं जो अपने स्तर पर किसी भी तरह का वित्तीय लेन-देन करती है) के पंजीकरण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम/कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उन्होने पी.एफ.एम.एस की प्रक्रिया के बारे में सैद्धान्तिक व प्रयोगात्मक तरीके से स्टेप-बाई-स्टेप उपस्थित विभागीय अध्यक्षों को बताया तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। उन्होने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य केन्द्र और राज्य सरकार की ऐसी योजनाएं जो अभी तक कोषागार से आनलाईन मैप नही हो पाई हैं उन्हे कोषागार से सम्बद्ध करके वित्तीय प्रक्रिया में पार्दर्शिता, गतिशीलता व गुणवत्ता सुनिश्चित करना है तथा इसके तहत उन स्वायत संस्थाओं को ई.एफ.एम.एस पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा साथ ही आनलाईन मैकर व चैकर तक की समस्त प्रक्रिया को आनालाईन पोर्टल पर सम्पादित करना होगा। उन्होने कहा कि इससे योजना में खर्च की गयी वित्तीय धनराशि का उचित आडिट हो सकेगा तथा निगरानी प्रक्रिया में सरलता आएगी, साथ ही ग्रास रूट लेबल तक वित्तीय आपूर्ति का सदपुयोग सम्भव होगा।