नई दिल्ली: एनसीसी के कार्यवाहक महानिदेशक मेजर जनरल सी प्रकाश ने हिमाचल प्रदेश में माउंट देव-टिब्बा (19688 फुट) की सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाले एनसीसी छात्रा अभियान दल को आज यहां एनसीसी के डीजी के मुख्यालय में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने 13 एवं 14 जून को इस पर्वत की सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली 31 छात्रा कैडेटों और 19 सहायक कर्मचारियों को बधाई दी। टीम मार्गदर्शक कर्नल गौरव कार्की ने समारोह के दौरान महानिदेशक को अभियान संबंधी ध्वज सौंपा। समग्र रूप से छात्राओं का यह अभियान दल ही चालू वर्ष में इस पर्वत की सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाला पहला अभियान दल है। मौसम काफी खराब रहने के चलते इस पर्वत पर चढ़ना अत्यंत चुनौतीपूर्ण एवं कठिन हो गया था।
दुर्गम क्षेत्रों और खराब मौसम के बावजूद 50 सदस्यों वाले इस दल ने माउंट देव-टिब्बा (हिंदू पौराणिक कथाओं में इसका मतलब देवताओं द्वारा एकत्रित होने वाले स्थल से है) की चढ़ाई सफलतापूर्वक संपन्न की। अपने संबोधन में एनसीसी के कार्यवाहक महानिदेशक ने कैडेटों एवं एनसीसी के स्टाफ को बधाई दी और इस बात का जिक्र किया कि अगस्त-सितम्बर 2015 में माउंट त्रिशूल की अगली चढ़ाई की जानी है। उन्होंने कहा कि अभियान दल को मिली इस शानदार कामयाबी से अगले साल मई में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने के परम मिशन के लिए उसका मनोबल काफी बढ़ गया है।