नई दिल्ली: एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आज पेट्रोल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 70.95 रुपए प्रति लोटर हो गए हैं, जबकि डीजल के दाम 65.45 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई है, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले शनिवार को पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कई थी। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 70.72 रुपए प्रति लीटर था, जबकि डीजल का दाम 65.16 रुपए प्रति लीटर था। 2019 की शुरुआत के साथ ही लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पेट्रोल के दाम में जहां 2 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी की गई है तो वहीं डीजल के दाम में भी 2 रुपए प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।