लखनऊ: आगरा से लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेस-वे (ग्रीन फील्ड) परियोजना के ई0पी0सी0 पद्धिति पर क्रियान्वयन हेतु मै0 आयसा इंजीनिरीया आर्किटेक्चरा एस0ए0यू0 एवं आरवी एसोसिएट्स इंजीनियर्स तथा कन्सलटेन्स प्रा0 लि0 को परियोजना हेतु ‘अथाॅरिटी इन्जीनियर’ के रूप में नियुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। परियोजना के समस्त पैकेजों में एक रूपता बनाये रखने की दृष्टि से परियोजना के पांचों पैकेजों के लिये एक ही ‘अथाॅरिटी इन्जीनियर’ का चयन किया गया है।
ज्ञातव्य है कि आगरा से लखनऊ प्रवेश नियंत्रित एक्सप्रेस-वे (ग्रीन फील्ड) परियोजना को इ0पी0सी0 पद्धति पर क्रियान्वित किये जाने के लिये निर्माणकर्ताओं के चयन हेतु जारी आर0एफ0पी0 अभिलेख में परियोजना के पांचों पैकेजों की डिजाइन की स्वीकृति, निर्माणकर्ताओं द्वारा कराये जाने वाले कार्यो एवं तत्पश्चात 5 वर्ष तक अनुरक्षण के कार्यो के सुपरविजन, क्वालिटी कन्ट्रोल आदि विविध कार्यो हेतु प्राधिकरण द्वारा एक अथाॅरिटी इन्जीनियर के चयन का प्राविधान है।
ज्ञातव्य है कि अथाॅरिटी इंजीनियर के चयन की बिड प्रक्रिया में स्टुप कन्सलटेंट जे0वी0 जेटिन्सा इन्जेनेरिया का प्रस्ताव आ0एफ0पी0 अभिलेख के अनुरूप न होने के कारण परामर्शी मूल्यांकन समिति द्वारा बिड प्रक्रिया को निरस्त करते हुये आर0एफ0पी0 में आवश्यक सूक्ष्म संशोधनों के साथ अथाॅरिटी इन्जीरियर के चयन हेतु नई बिड प्रक्रिया प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया।
‘अथाॅरिटी इंजीनियर’ के चयन की नई बिड प्रक्रिया में मैसर्स आयसा इंजीनिरीया आर्किटेक्चरा एस0ए0यू0 एवं आरवी एसोसिएट्स इंजीनियर्स तथा कन्सलटेन्ट प्रा0 लि0 का संयुक्त प्रस्ताव तकनीकी तथा वित्तीय मूल्यांकन के संयुक्त स्कोर के आधार पर प्रथम रैंक्ड होने के कारण चयन हेतु उपयुक्त पाया गया।
‘अथाॅरिटी इन्जीनियर’ पर आने वाले संभावित व्यय 91 करोड़ 50 लाख 64 हजार 750 रूपये का वहन अनुमोदित परियोजना की संशोधित अनुमानित लागत में परियोजना के सुपरविजन चार्जेज मद में प्राविधानित धनराशि 279.26 करोड़ रूपये से किया जायेगा।
5 comments