लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा कृषि उपजों के दैनिक तथा साप्ताहिक थोक भाव आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारित कराये जाने की
व्यवस्था की गई है।
कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार निदेशालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा कृषि उपजों के साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक थोक भाव एवं आवक की समीक्षात्मक रिपोर्ट भी तैयार करायी जाती है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 249 विनियमित मण्डियाँ तथा 356 उप मण्डियाँ स्थापित हैं जिनमें से 259 मण्डियों में विपणन परिज्ञान केन्द्र स्थापित हैं जिनके माध्यम से विपणन संबंधी आंकड़े एवं सूचनायें संकलित की गयी हैं। इन संकलित सूचनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार की विश्लेषणात्मक आख्यायें प्रदेश व भारत सरकार के विभिन्न विभागों को शासकीय उपयोग एवं सरकारी नीतियों का निर्धारण करने हेतु दैनिक, साप्ताहिक तथा मासिक रूप से उपलब्ध कराई जाती हैं।
6 comments