लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान परिषद के राज्य मंत्री श्री राजीव कुमार सिंह ने आज लखनऊ जनपद के रहमान खेड़ा स्थित 101.41 लाख रू0 की लागत से निर्मित राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान के प्रेक्षागृह एवं निर्मित नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान के प्रेक्षागृह का जीर्णोद्धार 18.05 लाख की लागत से तथा संस्थान के नये प्रशासनिक भवन का 83.36 लाख रू0 की लागत से निर्माण कराया गया। कृषि राज्य मंत्री श्री राजीव कुमार सिंह ने औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र राजकीय पौधशाला मलिहाबाद, मैंगों पैक हाउस, जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, जीवामृत प्रयोग तथा औषधीय वाटिका, उर्वरक कीटनाशी प्रयोगशाला जैव उर्वरक प्रयोगशाला, फार्ममशीनरी प्रशिक्षण हेतु टैªक्टर, कृषि यंत्र तथा वर्कशाप प्रशासनिक भवन, सभागार, पुस्तकालय कान्फ्रेन्स एवं छात्रावास भवन का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने राज्य कृषि प्रबन्ध एवं प्रशिक्षण संस्थान के कार्यकलापों की जानकारी तथा प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रमुख सचिव, श्री अमित मोहन प्रसाद, कृषि निदेशक श्री ए0 के0 विश्नोई, अपर निदेशक कृषि, श्री पाण्डेय, श्री एस0एन0 सिंह तथा संस्थान के निदेशक श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व विधायक संडीला कुँवर वीरेन्द्र सिंह, बुद्धालाल, उप निदेशक डी0 एस0 राजपूत, सहायक निदेशक सूचना बी.एल. मौर्य उपस्थित थे।