नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी, श्री शरद पवार के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आज (10 दिसंबर, 2015) नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उपस्थित थे। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने श्री शरद पवार को
अपने समय का बेहतरीन राजनेता बताया। उन्होंने कहा कि उनके कृषि मंत्री के कार्यकाल के दौरान देश में रिकॉर्ड कृषि उत्पादन हुआ। उनके द्वारा शुरू की गई नीतियों ने भारत को गेंहू और चावल के सबसे बड़े उत्पादकों के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके कारण भारत एक आयातक देश से निर्यातक देश बना।
राष्ट्रपति ने श्री पवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर भारतीय राजनीति के सभी नेताओं को एक साथ लाने के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि इससे भारतीय जनतंत्र की मज़बूती का पता चलता है। जहां राजनेता अपनी पार्टी और विचारधारा से ऊपर उठकर ऐसे अवसर पर एक साथ शामिल होते हैं। राष्ट्रपति ने कहा 1967 से लगातार उनका विधायक और सांसद के रूप में चुना जाना यह दर्शाता है कि वह लोगों के बीच कितने स्वीकार्य हैं तथा लोगों का उनपर कितना विश्वास है। उन्होंने कहा कि 2004 में उस समय रक्षामंत्री रहे श्री पवार ने जब कृषि मंत्रालय की मांग की तो वह अचंभित हो गए थे लेकिन उन्हें बाद में महसूस हुआ कि इस संबंध में श्री पवार का निर्णय कितना समझदारी भरा था।
राष्ट्रपति ने श्री पवार द्वारा उनके संसदीय क्षेत्र बारामती में जल सहित प्राकृतिक संसाधनों की कमी के बावजूद तकनीकी का उपयोग कर इसे समृद्ध बनाने के लिए उन्हें बधाई दी।
इस समारोह में उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी उपस्थित थे।