लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने वर्ष 2016-17 के लिए प्रदेश के नागरिकों को विशिष्ट वीरता के क्षेत्र में महारानी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार दिये जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को भारत का मूल नागरिक होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य सीमा के भीतर पुरस्कार विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतः निवास करना अनिवार्य है। इसके अलावा उस व्यक्ति का वीरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो तथा महारानी अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया गया हो।
जिन व्यक्तियों को इस पुरस्कार के लिए आवेदन/नामांकन करना है, वे विशिष्ट वीरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने संबंधी अपनी उपलब्धियां सुस्पष्ट व्यक्तिगत विवरणों के साथ (सी0डी0 सहित) सचिव, उ0प्र0 शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग, नवीन भवन, विधान भवन, लखनऊ को अपना प्रस्ताव/संस्तुति भेज सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह पुरस्कार वीरता, खेलकूद तथा साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को भी दिया जाता था परन्तु अब केवल वीरता के क्षेत्र में ही विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को ही प्रदान किया जायेगा।