लाहौर: क्रिकेटर अहमद शहजाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। अहमद शहजाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बोर्ड के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में चार महीने का प्रतिबंध लगाया है जो 10 जुलाई 2018 से प्रभावी होगा। पीसीबी ने शहजाद पर यह प्रतिबंध उस समय से लगाया है जब क्रिकेटर को अस्थायी तौर पर निलंबित किया था।
बोर्ड ने घरेलू पाकिस्तान कप टूर्नामेंट के दौरान शहजाद का औचक डोप टेस्ट किया था जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया था। शहजाद पर लगाया गया प्रतिबंध 10 जुलाई से प्रभावी होगा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने जानबूझकर डोपिंग नहीं की थी। शहजाद पर चार महीने का प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट पर होगा और यह 10 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। शहजाद को अपने रिहैबिलिटेशन के दौरान पीसीबी के नियमों के अनुसार डोभपग के खिलाफ व्याख्यान भी देना होगा।
पीसीबी के अध्यक्ष अहसान मनी ने कहा,पीसीबी की डोपिंग पर जीरो टॉलरेंस नीति है और उम्मीद करते हैं कि भावी क्रिकेटर प्रतिबंधित दवाओं क सेवन से बचने के लिये हर संभव कदम उठायें। – एजेंसी