लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री, प्रो0 शिवाकान्त ओझा द्वारा अवगत कराया गया कि पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली काउन्सिलिंग हेतु अभ्यर्थियों से लिये जाने वाला काउन्सिलिंग शुल्क रू0 400/- से घटाकर रू0 250/- किया जा रहा है ताकि आवेदकों पर आर्थिक भार कम हो। साथ ही अभ्यर्थीगण अपनी फीस आनलाइन (नेटबैंकिग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से) भी जमा कर सकेंगे।
उन्होनें कहा कि नई व्यवस्था लागू होने से अभ्यर्थियों को अनावश्यक रूप से बैंको के चक्कर नहीं लगाने पडेगें और अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए काल सेन्टर की लाईनें बढ़ायी जा रही हैं। ये सभी लाईनें टोलफ्री (निःशुल्क) की जायेगी।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री, प्रो0 शिवाकान्त ओझा ने बताया कि काउन्सिलिंग प्रारम्भ होेने की तिथि से 10 दिन पूर्व ही संस्थावार सीटों का विवरण परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा। कुल तीन काउन्सिलिंग करायी जायेगंी, तीसरी काउन्सिलिंग विशेष काउन्सिलिंग होगी, जिसमे क्षैतिज आरक्षण की सीटो पर अर्ह अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की दशा में उक्त सीटों को उसी वर्ग में समाहित किया जायेगा।
प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग ने बताया कि काउन्सिलिंग प्रक्रियाओं के सरलीकरण की ओर सरकार का विशेष ध्यान है। उन्होनें कहा कि काउन्सिलिंग के लिए पूर्व में 58 जनपदों के विभिन्न पालीटेक्निकों में बनाये गये 68 सहायता केन्द्रो के स्थान पर अब 73 सहायता केन्द्र कार्य करेंगे। इस प्रकार 63 जनापदों में सहायता केन्द्र स्थापित हो जायेगें। इन सहायता केन्द्रों के पालीटेक्निक छात्र बी0एस0एन0एल0 की इन्टरनेट लाइनों से विभिन्न सुविधाओं यथा शैक्षिक अभिलेख अपलोड करना, पुनः पासवर्ड प्राप्त करना, विकल्प चयन, आवंटन-पत्र डाउनलोड करना आदि का लाभ उठा सकेंगें। उन्होनें यह भी बताया कि वर्ष-2015 से निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में आवंटित अभ्यर्थियों से सिक्योरिटी राशि रू0 3000/- नहीं ली जायेगी।
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में स्थापित राजकीय, अनुुदानित एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में शैक्षिक सत्र 2015-16 में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2015 दिनंाक 03, मई 2015 को पूरे प्रदेश में सम्पन्न करायी जा चुकी है। प्रवेश परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम/योग्यता सूची तैयार करने का कार्य प्रगति पर है। योग्यता सूची/परीक्षाफल 25 मई, 2015 तक घोषित कर दिया जायेगा।