देहरादून: इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टेड एकांउटेन्ट आॅफ इंडिया ﴾आई.सी.ए.आई﴿ संसद द्वारा 01.07.1949 में स्थापित किया गया था। आई.सी.ए.आई के स्थापना दिवस के अवसर पर आई.सी.ए.आई की देहरादून शाखा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम.ए. गणपति ﴾आई.पी.एस﴿,डी.जी.पी.उत्तराखण्ड, श्री अभय तायल ﴾आई.आर.एस﴿, मुख्य आयकर आयुक्त तथा सी.ए दलीप एन.मगर , मुख्य महाप्रबन्धक नाबार्ड द्वारा उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजा रोहण से किया गया तत्पश्चात् रक्तदान शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके हुआ।
मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक एम.ए.गणपति ने कहा कि आई.सी.ए.आई. के सदस्यों द्वारा राष्ट्रहित में किये जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय है। उन्होंने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आई.सी.ए.आई. सदस्यों का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है।
कार्यक्रम में ऐसे सदस्यों, जिन्होने इस क्षेत्र में 50, 40 और 25 वर्ष पूरे कर लिये है उनको भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तथा अन्य सम्मानित अतिथियों ने इस रक्तदान शिविर के आयोजन पर देहरादून शाखा की सराहना की। इसके अतिरिक्त 02.07.2016 को वृक्षारोपण भी प्रस्वावित है जो कि पुलिस लाईन देहरादून पर किया जायेगा। वित्त मंत्रालय के साथ राष्ट्रनिर्माण में आई.सी.ए.आई. द्वारा एक पहल प्रस्तावित है, जिसमें आय घोषणा योजना 2016 के प्रचार एवं प्रसार के लिए देहरादून शाखा ने सक्रिय भागीदारी करने का निर्णय लिया है।