नई दिल्ली: एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, स्टाफ कमेटी के प्रमुख (सीओएससी) तथा वायु सेना प्रमुख चार दिन की ओमान तथा संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर कल रवाना हुए। एयर चीफ मार्शल अरूप राहा पहले ओमान जाएंगे और फिर संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे। एयर चीफ मार्शल ओमान में भारत के राजदूत तथा ओमान की शाही वायुसेना के प्रमुख (सीआरएएफओ) से बातचीत करेंगे। ओमान सल्तनत की उनकी यात्रा सुलतान सशस्त्र सेना (एसएएफ) मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर की समीक्षा करने से शुरू होगी। एयर चीफ मार्शल अरूप राहा मीलिट्री टेक्नीकल कॉलेज, सीब एयर बेस, थूमरैत एयर बेस तथा सलाहलाह एयर बेस जाएंगे।
संयुक्त अरब अमीरात में एयर चीफ मार्शल अरूप राहा को अलधाफ्रा एयर बेस पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वायु सेना प्रमुख एफ-16 तथा मीराज-2000 स्क्वाड्रन। मिसाइल एयर वारफेयर सेंटर, ट्रांस्पोर्ट स्क्वाड्रन, एबीजेड एयर कॉलेज, एवीएशन स्क्वाड्रन तथा अल मिनहाद एयर बेस जाएंगे।
71 comments