नई दिल्ली: एयरफोर्स एसोसियेशन गैर-सरकारी क्षेत्र का एक कल्याणकारी संगठन है, जो 15 सितंबर, 1980 से पूर्व वायुसेना कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण के लिये काम कर रहा है। एसोसियेशन की स्थापना भारतीय वायुसेना मार्शल अर्जन सिंह, पद्म विभूषण, डीएफसी के संरक्षण में हुई थी। देश भर में इसकी 19 शाखायें हैं और विदेश में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में इसकी एक-एक शाखा काम कर रही है।
वार्षिक दिवस की शुरूआत 15 सितंबर, 2016 को मातृभूमि पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुये इंडिया गेट पर स्थित अमर ज्योति जवान पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। पुष्पांजलि अर्पण समारोह का नेतृत्व एयरफोर्स एसोसियेशन के नये अध्यक्ष पूर्व एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन पीवीएसएम एवीएसएम वीएम (सेवानिवृत्त) ने किया, जिन्होंने एसोसियेशन की जिम्मेदारी सात सितंबर, 2016 को ग्रहण की थी। इसके बाद सुब्रतो पार्क स्थित वायुसेना प्रेक्षागृह में आमसभा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में वृद्ध वायुसेना कर्मियों को सम्मानित किया गया और उन्हें एयरफोर्स एसोसियेशन की तरफ से स्मारिकायें भेंट करने के साथ उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की गयी। वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरूप साहा पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी मुख्य अतिथि थे। कई सेवानिवृत्त वायुसेना प्रमुख और बड़ी संख्या में पूर्व वायुसेना कर्मियों ने आमसभा में शिरकत की।