नई दिल्ली: वायु सेना कमांडरों के सम्मेलन के समानांतर एएफडब्ल्यूडबल्यूए की वार्षिक आम सभा बैठक 18 अक्टूबर, 2016 को एयर फोर्स ऑडिटोरियम, सुब्रतो पार्क, नई दिल्ली में आयोजित की गई। एएफडब्ल्यूडबल्यूए की वार्षिक रिपोर्ट को एएफडब्ल्यूडबल्यूए की मानक संयुक्त सचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस वार्षिक आम बैठक में वित्त वर्ष 2015-16 की वित्तीय स्थिति और वेलफेयर से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस बैठक के दौरान आगामी वर्ष के लिए एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें एसोसिएशन के उद्देश्य की जानकारी दी गई। बैठक में प्रस्तुत किए गए सभी बिंदुओं को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
इस अवसर पर इस संस्था के सदस्यों द्वारा एक बेहतरीन मनोरंजन कार्यक्रम भी पेश किया गया। समाज के प्रति बेहतरीन योगदान देने वाले एएफडब्ल्यूडबल्यूए के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस एजीबीएम के दौरान एएफडब्ल्यूडबल्यूए की वार्षिक पत्रिका ‘संगिनी’ का भी विमोचन किया गया।
एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एएफडब्ल्यूडबल्यूए) एक सोसाइटी है जो सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 (पंजीकरण संख्या 4708, 28 अक्टूबर, 1970) के तहत पंजीकृत है और इसका लक्ष्य वायु सेना कर्मियों के परिवारों और सिविल सोसाइटी को सहायता प्रदान करना है।