केरल के कोझिकोड रनवे पर शुक्रवार (7 अगस्त) की रात को एक बड़ा हादसा हुआ है। कोझीकोड के कारीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते वक्त फिसल गया और फिसलने के बाद विमान एयरपोर्ट से सटी घाटी में करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया।
इस घटना में विमान के पायलट की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। घायल यात्रियों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। केरल विमान हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 यात्रियों हो गई है, जबकि 123 घायल है और 15 की हालत गंभीर बनी है।
विमान हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी –
एयरपोर्ट कंट्रोल रूम – 0483 2719493
मल्लापुरम कलेक्टोरेट – 0483 2736320
कोझिकोड कलेक्टोरेट – 0495 2376901
दुबई के लिए हेल्पलाइन नंबर –
056 546 3903
0543090572
0543090572
0543090575
डेली न्यूज़