11 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Air India plane crash: विमान हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी, पायलट सहित 16 मरे

देश-विदेश

केरल के कोझिकोड रनवे पर शुक्रवार (7 अगस्त) की रात को एक बड़ा हादसा हुआ है। कोझीकोड के कारीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते वक्त फिसल गया और फिसलने के बाद विमान एयरपोर्ट से सटी घाटी में करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया।

इस घटना में विमान के पायलट की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं। घायल यात्रियों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। केरल विमान हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 यात्रियों हो गई है, जबकि 123 घायल है और 15 की हालत गंभीर बनी है।

विमान हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर  जारी –

एयरपोर्ट कंट्रोल रूम – 0483 2719493

मल्लापुरम कलेक्टोरेट – 0483 2736320

कोझिकोड कलेक्टोरेट – 0495 2376901

दुबई के लिए हेल्पलाइन नंबर –

056 546 3903

0543090572

0543090572

0543090575

डेली न्यूज़

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More