मुंबई: इटली की विमान सेवा कंपनी एयर इटली ने भारतीय बाजार में प्रवेश करते हुये दिसंबर से दिल्ली और मुंबई से मिलान के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। एयर इटली ने आज बताया कि वह 07 दिसंबर से दिल्ली और मिलान के बीच सेवा शुरू करेगी जो मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी।
मुंबई से मिलान की उड़ान 14 दिसंबर से शुरू होगी और इसका परिचालन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को होगा। दिल्ली से मिलान के बीच दोनों तरफ का आमंत्रण किराया सभी करों एवं शुल्कों समेत 29,472 रुपये रखा गया है। न्यूयॉर्क, मियामी और बैंकॉक से सेवा शुरू करने के बाद एयर इटली के अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों में भारत चौथा देश होगा। एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी रोजेन दिमित्रोव ने कहा हम एशिया के दो प्रमुख व्यापारिक तथा पर्यटन गंतव्यों दिल्ली और मुंबई से इटली के लिए सेवा शुरू करने को लेकर आशांवित हैं।
इटली प्राकृतिक सौंदर्य की भूमि है जहाँ बेहतरीन रुचि वाले लोग रहते हैं जिनका खान-पान और परंपरायें काफी पुरातन हैं। हर भारतीय इससे जुड़ाव महसूस कर सकता है। दोनों मार्गों पर एयर इटली ए330-200 विमानों का परिचालन करेगी।