लखनऊ: एयर विंग एनसीसी में छात्र-छात्राओं की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2015 है। आवेदन पत्र 5 (यू0पी0) एयर स्क्वाड्न एनसीसी, सी-896/ई, महानगर विस्तार, आर.टी.ओ. कार्यालय के पास, लखनऊ-226006, दूरभाष नं0 0522.2320537 सेे 0900 बजे से 1300 बजे तक से प्राप्त किया जा सकता है।24 वर्ष से कम आयु के कम-से-कम 12वीं पास (वरियता-विज्ञान) किसी कालेज/लखनऊ विश्वविद्यालय/बोर्ड के संस्थागत छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।
चयनित सभी छात्र-छात्राओं को तीन साल की प्रशिक्षण दी जायेगी। एयर एनसीसी में माइक्रोलाइट फ्लाइंग, एरोमाॅडलिंग, फायरिंग, पैरासेलिंग साहसिक अभियान एवं सामाजिक उत्थान के विषयों का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाता है ।
सभी चयनित प्रशिक्षणार्थी तीन वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने पर ‘सी’ प्रमाण पत्र प्राप्त करते है। ‘सी’ प्रमाण पत्र में ‘ए’ एवं ‘बी’ ग्रेडिंग में न्यूनतम 50 प्रतिषत (60 प्रतिषत एयर फोर्स) प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों कोे सशस्त्र सेनाओं में बिना लिखित परीक्षा दिये एस.एस.बी. साक्षात्कार हेतु अवसर मिलता है।
एनसीसी ‘सी’ एवं ‘बी’ प्रमाण पत्र के द्वारा स्कूल एवं काॅलेजों में प्रवेष हेतु अतिरिक्त अंक की छूट दी जाती है। केन्द्र एवं राज्य सरकार तथा अन्य प्राइवेट कम्पनियों की कई सेवाओं में भी वरीयता दी जाती है। इसके अतिरिक्त सहारा समूह, उत्तर प्रदेष सरकार एवं एनसीसी संगठन द्वारा लगनषील एवं उत्कृश्ट छात्र कैडेटों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।