नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कम्पनी भारती एयरटेल ने एयरसेल से
8 सर्किलों में 20 मैगाहर्ट्ज स्पैक्ट्रम 3,500 करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि भारती तमिलनाडु, बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, असम, पूर्वोत्तर, आंध्र प्रदेश तथा आेडि़शा में स्पैक्ट्रम प्राप्त करेगी।
एयरसेल ने सरकारी नीलामी में स्पैक्ट्रम हासिल किया था और वह इसे 20 सितम्बर 2030 तक रखने की हकदार थी। इस अधिग्रहण के साथ भारती एयरटेल पूरे देश में 4जी परिचालक बन जाएगी।