नई दिल्ली: एयरटेल ने रिलायंस जियो से मुकाबले के लिए ग्राहकों के सामने बड़ा ऑफर पेश किया है। एयरटेल उन ग्राहकों को 4 दिसंबर से 31 दिसंबर 2017 के अंदर 9,000 रुपये कीमत तक का डेटा मुफ्त में देगा जो अपना नंबर 4G में स्विच करेंगे। इस ऑफर के तहत एयरटेल खास प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पर 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने 3GB 4G डेटा मुफ्त देगा। कंपनी की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 4 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच एयरेटल 4G नेटवर्क में स्विच हो जाना पड़ेगा। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने अपने फ्री ऑफर की अवधि तीन महीने बढ़ाकर मार्च 2017 कर दी है। जियो के ‘हैपी न्यू इयर’ ऑफर के तहत ग्राहक हर रोज 1GB 4G डेटा के साथ-साथ उसके सारे ऐप्स का मुफ्त इस्तेमाल कर रहे हैं।
हैंडसेट का लफड़ा
4G मोबाइल हैंडसेट वाले ग्राहक एयरटेल के ताजा ऑफर का फायदा तभी उठा सकते हैं जब वह अभी एयरेटल नेटवर्क से जुड़े नहीं हों। यानी, अगर आप अभी अपने 4G हैंडसेट में एयरटेल का कोई भी (2G, 3G, 4G) सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए यह ऑफर नहीं है। यह ऑफर पाने के लिए आपको नया 4G हैंडसेट खरीदना होगा।
जिनके पास अभी 4G हैंडसेट नहीं है, वो नया 4G हैंडेसट खरीदकर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ध्यान रहे कि नया हैंडसेट खरीदने पर एयरटेल का मौजूदा ग्राहक भी इस ऑफर का फायदा उठा सकता है।
साभार नवभारत टाइम्स