नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने मंगलवार को गूगल के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इस पार्टनरशिप के तहत एयरटेल अब एंड्रायड के लेटेस्ट वर्जन ओरियो (गो एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सस्ते 4जी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश करेगी। कुछ भारतीय ब्रांड जैसे माइक्रोमैक्स और लावा ने बर्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एंड्रायड गो एडिशन स्मार्टफोन पेश भी किए हैं।
गूगल ने पेश किए ये दो स्मार्टफोन
एयरटेल ने ‘मेरा पहला स्मार्टफोन स्कीम’ के तहत सस्ते 4जी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश करने के लिए लावा और माइक्रोमैक्स से हाथ मिलाया है। एयरटेल ने ये भी बताया कि इन सभी स्मार्टफोन में माय एयरटेल एप, एयरचेल टीवी, विंक म्यूजिक जैसे एप पहले से इंस्टाल होंगे। मोबाइल्ड वर्ल्ड कांग्रेस में गूगल ने दो नए एंड्रायड ओरियो गो एडिशन स्मार्टफोन पेश किए थे। ये स्मार्टफोन थे- माइक्रोमैक्स Bharat Go और लावा Z50।
भारत में जल्द लॉन्च होंगे ये दोनों फोन
ये दोनों ही स्मार्टफोन भारत में बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाले हैं। एयरटेल इन दोनों ही स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को कैशबैक ऑफर देगा। दरअसल गूगल इस एंड्रायड गो एडिशन स्मार्टफोन के जरिए उन यूजर्स तक 4जी स्मार्टफोन पहुंचाना चाहता है जो अभी तक फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं।
एयरटेल लॉन्च करेगा कैशबैक ऑफर
हालांकि एयरटेल इन दोनों पर स्मार्टफोन पर क्या कैशबैक ऑफर देगा ये उसने नहीं बताया। उम्मीद है कि फोन के लॉन्च होने के साथ ही एयरटेल अपना कैशबैक ऑफर लॉन्च करेगा। बता दें कि एयरटेल अभी कई चुनिंदा स्मार्टफोन पर 2200 रुपये तक कैशबैक दे रहा है। इनमें लिनेवो और माइक्रोमैक्स के फोन भी शामिल हैं।
oneindia