बंगलूरु की 23 वर्षीय एश्वर्या पिस्सी मोटर स्पोर्ट्स में विश्व कप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय रेसर बन गई। एश्वर्या ने चैंपियनशिप के अंतिम दौर में बाद एफआईएम विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। वह जूनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर रही। एश्वर्या दुबई में पहला दौर जीतने के बाद पुर्तगाल में तीसरा, स्पेन में पांचवां और हंगरी में चौथा स्थान हासिल किया। इससे वह 65 अंकों के साथ शीर्ष पर रही। पुर्तगाल की रिटा विएरा (61) दूसरे और चिली की थामस डि (60) तीसरे स्थान पर रही।
एश्वर्या ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है। लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था और मैं छह महीने के बाद बाइक पर वापसी करने को लेकर प्रतिबद्ध थी। इसलिए विश्व कप जीतना मेरे लिए बड़ी बात है। यहां मिले अनुभव से मैं अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करूंगी। Source अमर उजाला