बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन का यह कहना है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म निर्देशक बनना चाहती है। आपको बता दे की अभिषेक बच्चन ने तकरीबन दो साल के बाद ‘मनमर्जियां’ से कम बैक किया है। अभिषेक से जब फिल्म निर्देशक बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी वह सिर्फ अभिनय पर पूर्ण्तः फोकस करना चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय फिल्म निर्देशक अवश्य बनना चाहती हैं।
अभिषेक बच्चन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या फिल्म मेंकिंग के कई पहलुओं पर बहुत बारीकी से ध्यान देतीं हैं। फिल्म के शॉट को लेकर ऐश्वर्या बहुत अलर्ट रहती हैं और शॉट खत्म होने के बाद वह यह जरूर देखती हैं कि शॉट सही ढंग से फिल्माया गया है या नहीं।
अभिषेक ने कहा, यदि मुझे कभी कोई फिल्म डायरेक्ट करनी पड़ी तो मैं मेन स्ट्रीम कमर्शियल फिल्म बनाना अवश्य पसंद करूंगा। उनकी मां जया बच्चन को उनकी प्रत्येक फिल्म पसंद आती है, जबकि पिता अमिताभ बच्चन फीडबैक देने में ज़रा भी देर नहीं करते और बता देते हैं कि उन्हें उनका काम पसंद आया कि नहीं।