लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ के कैन्ट स्थित अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरू जी स्मारक इनामी दंगल में यादव स्टूडियों, लखनऊ के मालिक स्व0 अशोक यादव स्मृति में 11 हजार रूपये इनामी राशि विजेता श्री धर्मेन्द्र पहलवान को शील्ड देकर सम्मानित किया। दंगल में बनारस, आजमगढ़, चंदौली, जौनपुर, रायबरेली, गाजीपुर सहित कई जिलों के पहलवानों ने भाग लिया।
श्री राजेन्द्र चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने समाजवादी सरकार में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किये थे। श्री यादव ने कुश्ती खिलाड़ियों को यशभारती सम्मान देकर कुश्ती को प्रोत्साहित किया। कुश्ती के अतिरिक्त अन्य खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में श्री यादव हमेशा प्रतिबद्ध रहे। कार्यक्रम का संचालन मस्ता पहलवान गुरू जी के चैथी पीढ़ी के दंगल प्रबंधक और सचिव जिला कुश्ती संघ श्री विकास चन्द्र यादव ने किया।
मिट्टी पर ही कुश्ती की पहचान वाला यह दंगल 133 वर्ष पुराना है। इस अवसर पर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा समाजवादी सरकार के समय रहे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के विशेष कार्याधिकारी श्री आशीश यादव सोनू, यश भारती विभूषित श्री मधुकर त्रिवेदी एवं श्री मणेन्द्र मिश्र कुश्ती प्रशिक्षक लखनऊ केसरी श्री बबुआ पहलवान, श्री अशफाक, श्री जगदीश, श्री विवेक यादव उपस्थित थे।