मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दुनिया भर के निवेशकों को लुभाने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ गुजरात जाने की तैयारी में हैं। टीम में कई मंत्री व बड़ा प्रशासनिक अमला होगा। यह लोग वहां होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में बताएंगे कि यूपी अब निवेश के लिए बेहतर गंतव्य स्थल बन चुका है। यही नही, दुनिया में काम करने वाले कई एनआरआई भी इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में यूपी के बारे अपने अनुभव बताएंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनके राज्य मंत्री अभिषेक मिश्र व याशिर शाह, मुख्य सचिव आलोक रंजन, सलाहकार मधुकर जेतली के अलावा दजर्न भर विभागों के प्रमुख सचिव व सचिव इस आयोजन में नौ जनवरी को शिरकत करेंगे। यह सम्मेलन गुजराज की राजधानी गांधीनगर में 7 से 9 जनवरी के बीच होना है। यूपी राज्य के सत्र में यूपी की प्रगति पर लघु फिल्म दिखाई जाएगी। खास बात यह कि प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास संजीव सरन व प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल छह जनवरी को अहमदाबाद के प्राइड होटल में मीडिया क ो यूपी की निवेश नीतियों व सहूलियतों के बारे में जानकारी देंगे। सम्मेलन में डा. आशा सेठ, अभिनेता संजय खान, कार्डियोलाजिस्ट मेट्रो अस्पताल डॉ. पुरुषोत्तम, अमेरिका के मुनीष गुप्ता, नीदरलैंड के राजेंद्रर तिवारी एनआरआई के रूप में अपने अनुभव बताएंगे। सम्मेलन में ‘यूपी : लैंड ऑफ अनलिमिटेड पोटेंश्यिल’ नाम से बुकलेट भी वितरित की जाएगी। आयोजन स्थल पर यूपी लगाएगा विशाल मंडप गांधीनगर के महात्मा मंदिर स्थल पर होने वाले इस आयोजन में यूपी सरकार वहां 126 वर्गमीटर में अपना मंडप लगवा रही है। यहां यूपी में इन्फ्र ॉस्ट्रक्चर के क्षेत्र में पूरे हो चुके व निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के बारे में मॉडल प्रदíर्शत होंगे। इसी के आसपास केरल, पंजाब, आंध्रप्रदेश, बिहार, उड़ीसा हरियाणा व मध्यप्रदेश आदि राज्यों के मंडप लगेंगे।
24 comments