इन दिनों अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 काफी चर्चा में है। इस फिल्म को कुछ दर्शक रोबोट का सीक्वल कह रहे हैं तो कुछ रोबोट पार्ट टू, कोई कुछ भी कहे, लेकिन इस फिल्म को बनाने में तीन बड़े चहरे निर्देशक शंकर, रजनीकांत और अक्षय कुमार हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार काफी उत्साहित हैं।
मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस में अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने 2.0 में अपने विलेन वाले किरदार को क्यों चुना। अक्षय ने बताया है कि जब शकंर उनके पास इस फिल्म को लेकर आए तो उन्हें इस फिल्म में अपना किरदार काफी अलग लगा। उन्होंने कहा कि वह अपने करियर में ऐसा किरदार करना चाहते थे, जो हमेशा याद रह सके। ऐसे में उनके लिए 2.0 का किरदार सबसे यादगार है। इसके अलावा अक्षय ने यह भी कहा कि वह 2.0 को करने के लिए वह इसलिए भी ज्यादा उत्साहित थे, क्योंकि इस फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 2.0 के हिंदी डब वर्जन को फिल्म निर्माता करण जौहर रिलीज कर रहे हैं। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय ने इस फिल्म में काम करने को अपने करियर का एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि रजनीकांत अगर उन्हें किसी फिल्म में मुक्का भी मारें तो ये उनके लिए सम्मान की बात है।
वहीं फिल्म के निर्देशक एस शंकर ने मुंबई में हुई फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये राज खोल दिया कि इस रोल के लिए अक्षय पहली पसंद नहीं थे। शंकर ने कहा कि वह इस फिल्म को एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म के तौर पर पेश करना चाहते थे और इसके लिए हॉलीवुड के मशहूर कलाकार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर से उनकी बात भी पक्की हो चुकी थी। फिर मामला इस बात को लेकर अटक गया कि हॉलीवुड सिनेमा की कानूनी शर्तें वह पूरी नहीं कर पाए और, इसके बाद अक्षय कुमार की फिल्म में एंट्री हुई।