अक्षय कुमार और रजनीकांत की 2.0 का इंतज़ार फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं। अब फिल्म की रिलीज़ से कुछ घंटे पहले, अक्षय कुमार ने फिल्म का आखिरी पोस्टर ट्वीट किया है। इस पोस्टर में अक्षय कुमार अपने पूरे कौवे के लुक में नज़र आ रहे हैं और तबाही मचाने को तैयार दिख रहे हैं। इस पोस्टर को ट्वीट करने के साथ ही अक्षय कुमार ने एक मेसेज भी लिखा।
अक्षय ने इस पोस्टर के साथ लिखा – कल से दुनिया बदल जाएगी, कल से हमारी दुनिया बदल जाएगी, कल से एक नई शुरूआत होगी। 3D का जादू, कल से शुरू होगा। कल से हमारी किस्मत हमेशा के लिए बदल जाएगी। #2Point0FromTomorrow. ये फिल्म अक्षय कुमार का साउथ डेब्यू है।
क्षय कुमार की ये फिल्म उनकी पूरे करियर की तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। जबकि, गोल्ड अक्षय कुमार की 104थी फिल्म है। अपने पूरे करियर में अक्षय कुमार ने केवल दो ही ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं – एक करियर की शुरूआत में मोहरा और दूसरी करियर के नए पड़ाव में – राउडी राठौर। अक्षय कुमार की 105वीं फिल्म 2.0 होगी।
अगर दिलचस्प आंकड़ों की बात करें तो अक्षय कुमार के पास केवल 10 सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट है जिनमें से कोई भी फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। लेकिन इसके बावजूद अक्षय कुमार की ये लगातार 11वीं सुपरहिट फिल्म होगी। वहीं ये अक्षय कुमार के लिए सीधा 500 करोड़ क्लब का रास्ता खोलेगी।
अक्षय कुमार ने साल 2016 में बॉलीवुड का सबसे ताज़ा क्लब शुरू कर दिया 3000 करोड़ क्लब का। लेकिन जब अक्षय ने इस क्लब में एंट्री मारी तो बॉलीवुड का कोई एक्टर इसका हिस्सा नहीं था। इसके बाद चीन में फिल्मों की रिलीज़ ने सारे समीकरण बदले।