मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ का टीजर रिलीज हो गया है। हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करके इस बात की जानकारी दी गई थी कि फिल्म आगामी 15 अगस्त को रिलीज होगी। रीमा कागती के निर्देशन में बनी पीरियड ड्रामा गोल्ड में अक्षय कोच के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय ने अपने किरदार लुक और हाव भाव में नजर आ रहे है जिससे कोई ये नहीं कह सकता है कि परदे पर उनका किरदार दमदार नहीं है।
खैर फिल्म के टीजर की बात करें तो इस टीजर की शुरुआत एक संदेश से होती है जिसमें लिखा है – कृप्या, राष्ट्रगान के लिए खड़े हो, इसके बाद दूसरा संदेश कहता है- इससे आपको क्या लगता है, 200 साल तक हम अंग्रेजी राष्ट्रगान के लिए खड़े होते रहे हैं, जब तक कि एक अकेले आदमी के ख्वाब ने अंग्रेजो को हमारे राष्ट्रगान पर खड़ा होने के लिए मजबूर कर दिया।
जितनी दमदार ये संदेश है उतनी ही दमदार ये फिल्म है। हम ये यकीन के साथ कह सकते है कि अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का टीजर देखने के बाद आपके जहन में भी देशभक्ति की भावना जाग उठेगी।
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये भारतीय हॉकी टीम में लंदन में हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने की दास्ता कहती है। जिससे दर्शक एक बार फिर से 1948 के दौर को रूपहले परदे पर देखेंगे। अक्षय कुमार की इस फिल्म से छोटे परदे के मशहूर टीवी शो नागिन की अभिनेत्री मौनी राय भी नजर आएंगी। इस फिल्म से वो अपने बॉलीवुड सफर की शुरूआत करने जा रही है।