नई दिल्ली. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को सौभाग्यशाली माना जाता है. इस तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस बार अक्षय तृतीया 7 मई को पड़ रही है. इस दिन बिना कोई मुहूर्त निकाले भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत महत्व है और इसे बहुत शुभ भी माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो इस साल बेहतर मौका है.
इस दिन सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा तो है ही लेकिन इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन कोई नया सामान खरीदना या फिर मांगलिक कार्यों का आयोजन करना भी काफी शुभ होता है.
16 साल बाद अक्षय तृतीया पर चार बड़े ग्रहों का महासंयोग बन रहा है. इस दिन चार बड़े ग्रह सूर्य, शुक्र, चंद्र और राहू अपनी उच्च राशि में होंगे. इसे बेहद शुभ माना गया है.
बहुत कम लोग जानते हैं कि जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है वे भी इस दिन प्रयोग कर अपने लिए शादी के सितारे जगा सकते हैं.
ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. इसी दिन सतयुग का आरंभ हुआ था.
ये है शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया तिथि प्रारंभ – 03:17 (7 मई 2019)
अक्षय तृतीया तिथि समाप्ति – 02:17 (8 मई 2019)