31 अगस्त को बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. अपने शानदार प्रदर्शन से स्त्री बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है और जिस तरह कमाई की रफ़्तार है ब्लॉकबस्टर होना भी तय है। आइये एक नज़र डालते हैं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर स्त्री के 12 दिनों के कुल कलेक्शन पर।
पहले वीकेंड में 31.26 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर स्त्री ने फिल्म जगत को हैरान कर दिया था. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने पहले वीक में 60.39 . करोड़ का शानदार बिज़नेस किया था. बॉलीवुड के मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट करके इन आँकड़ों की पुष्टि की है।
#Stree maintains the momentum… Is ROCK-STEADY… [Week 2] Fri 4.39 cr, Sat 7.63 cr, Sun 9.88 cr, Mon 3.31 cr, Tue 3.22 cr. Total: ₹ 88.82 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 12, 2018
पहले वीक (7 दिन) की कुल कमाई – 60.39 करोड़
आठवां दिन (शुक्रवार) – 4.39 करोड़
नौवाँ दिन (शनिवार) – 7.63 करोड़
दसवाँ दिन (रविवार) – 9.88 करोड़
ग्यारहवाँ दिन (सोमवार) – 3.31 करोड़
बारहवाँ दिन (मंगलवार) – 3.22 करोड़
12 दिनों का कुल कलेक्शन – 88.82 करोड़
आपको बता दें की अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का लाइफटाइम कलेक्शन 107.37 करोड़ है। क्या स्त्री अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।