लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विद्या परिषद की 56 वीं बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन कौशल विकास के अंतर्गत नेशनल वोकेशनल फ्रेम वर्क के तहत बी.वाक डिग्री पाठ्यक्रम के संचालन को हरी झंडी प्रदान की गयी है। बी.वाक पाठ्यक्रम ऑटोमोबाइल्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन्स, एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन, प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग, पैरामेडिकल एंड हेल्थ, अपैरल एंड टेक्सटाइल, मेटालार्जी, लेदर एंड लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट डिजाइन एंड डेवलपमेंट जैसी 19 विधाओं में संचालित किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी शैक्षिक सत्र 2018-19 से पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त होने के उपरांत विवि ने 24 संस्थानों को बी.वाक संचालन के लिए मान्यता प्रदान की है। बी.वाक पाठ्यक्रम के लिए अर्हता, प्रवेश प्रक्रिया और पाठ्यचर्या के निर्धारण के लिए एक 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें निदेशक, आरकेजीआईटी, गाजियाबाद, निदेशक, जेएसएस, नोएडा, निदेशक, एमआईईटी, मेरठ, निदेशक, यूपीटीटीआई, कानपुर, डीन यूजी प्रो विनीत कंसल, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि, और उप-कुलसचिव ए.के. शुक्ला को शामिल किया गया है।
बैठक में यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के बी.डेस.एवं एम.डेस. के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 14 मई से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया। यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन नोयडा के बी.डेस. पाठ्यक्रम की 50 प्रतिशत सीटें यूसीड से और 50 प्रतिशत सीटें यूपीएसईई-2018 के अभ्यर्थियों से भरी जाएंगी।
बैठक में विवि के कुलसचिव ओपी राय, प्रतिकुलपति प्रो कैलाश नारायण, आईआईटी, कानपुर के प्रो.डी.गोस्वामी, डीन यूजी प्रो. विनीत कंसल, डीन पीजी प्रो. केवी आर्य, आईईटी, लखनऊ के निदेशक प्रो एच.के. पालीवाल, यूपीआईडी, नोएडा के निदेशक प्रो वीरेन्द्र पाठक, सीएएस के निदेशक प्रो. मनीष गौड़, बीआईईटी, झाँसी के निदेशक प्रो. वीके त्यागी, यूपीटीटीआई के निदेशक प्रो. मुकेश कुमार सिंह, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बाँदा के निदेशक प्रो. एसपी शुक्ला, आरबीएस कॉलेज,आगरा के निदेशक अखंड प्रताप सिंह, एमआईईटी के निदेशक प्रो. मयंक गर्ग उपस्थित रहे।