चमोली: सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज मैठाणा, ब्लाक दशोली में अलकनंदा सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेले का उद्घाटन के साथ-साथ ब्लाक थराली के कुलसारी क्षेत्र में राजकीय पाॅलीटैक्निक काॅलेज कुलसारी सहित लगभग 20 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं लोकापर्ण/शिलान्यास करते हुए कुलसारी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मा0 मुख्यमंत्री ने आज अलकनंदा सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेले का शुम्भारभं करते हुए कहा कि मेलो के माध्यम से हम अपनी संस्कृति एवं आर्थिक विकास को नया आयाम देकर आगे ले जा सकते है।
मा0 मुख्यमंत्री ने थराली ब्लाक में 336.45 लाख लागत से नवनिर्मित राजकीय पाॅलीटैक्निक कुलसारी भवन, 147 लाख लागत से पिण्डर नदी पर निर्मित झूला पुल, 32.64 लाख लागत से स्पान विद्युत चालित ट्राॅली, 45.83 लाख लागत से निर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैठाणा का लोकापर्ण तथा मालबज्वाड-देवलकोट पेयजल योजना स्वीकृत लागत 193.69 लाख, देवाल-बैराधार मोटर मार्ग स्वीकृत लागत 433.79 लाख, हरमनी में पिण्डर नदी पर विद्युत चालित ट्राॅली स्वीकृत लागत 40.74लाख, कल्याणी गांव में पिण्डर नदी पर झूला पुल स्वीकृत लागत 147.0 लाख, मौणा संपर्क मोटर मार्ग स्वाीकृ लागत 138.70 लाख, कुलसारी-आलकोट-धारवारम मोटर माग का ग्राम गैरवारम तक विस्तारीकरण स्वाीकृत लागत 498.81 लाख, सुपलीगाड़ में कैल नदी पर विद्युत चालित ट्राॅली स्वीकृत लागत 40.50 लाख, अंगतोली-मजेटा कोटा मोटर मार्ग स्वीकृत लागत 221.66 लाख आदि लगभग 20 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र को बडी सौगात दी। राजकीय पाॅलीटैक्निक कुलसारी के प्राचार्य बी जमलोकी ने बताया कि काॅलेज में अभी सिविल ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 45 छात्र एवं 18 छात्राओं से 65 विद्यार्थी अध्यनरत है। शिक्षकों के 25 सृजित पदों के सापेक्ष 4 पदों पर शिक्षक नियुक्त है तथा शिक्षकों के रिक्त पदों पर काॅन्टेकचुल बेसिस पर शिक्षण कार्य संपादित किया जा रहा है।
जनसभा को संबोधित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विगत 5 वर्षो में किये गये कार्य आज धरातल पर है। 2013 की भीषण आपदा से उभर कर आज उत्तराखण्ड विकास के पथ पर अग्रसर है तथा देश के सबसे तेज तरक्की करने वाले 6 राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य से गरीबी को हटाना है प्लायन कर गये लोगों को अवसर विकसित कर वापस लाना है 30 हजार रिक्त पदों को भरने का कार्य चल रहा है जिसमें से 14 हजार पदों को भरा जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक प्रगति के लिए हमें शिक्षा, खेती के साथ-साथ हस्तशिल्प/दस्तकारी को भी विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए 500 से अधिक स्कूलों को माॅडल स्कूल के रूप में इस वर्ष स्थापित किया गया है। उन्नत खेती के लिए सरकार ने ठोस योजनाऐं तैयार कर मडुवा, झंगोरा, गहथ, काला भट्ट आदि फसलों की पैदावार बडाकर अच्छे दामों में किसानों को मार्केट उपलब्ध कराया है।
महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं के लिए अनेक योजनाऐं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो महिला आज अपने खेतों में भी कार्य करेगी सरकार उसे मनरेगा श्रमिक का दर्जा देकर लाभान्वित करेंगी। स्वयं सहायता समूहों के खातों में अगले महीने तक 5 हजार की धनराशि सहायता के तौर पर दी जा रही है। स्वयं सहायता समूहों के कार्य शुरू करने पर 20 हजार की धनराशि तथा सामूहिक रूप से खेती करने पर 1 लाख रूपये का अनुदान देने की हमारी योजना है। महिला सशक्तिकरण के तहत आज बिटिया के पैदा होने, पढाई, शादी, बीमारी व बृद्वावस्था तक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाकर लाभान्वित किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की धनराशि को बढाकर 1हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है। आंगनबाडी एवं आशा कार्यकत्रियों के लिए राज्य स्तर पर 55 करोड़ का फण्ड की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने क्षेत्र की जनता को शुभकामनाऐं देते हुए विकास कार्यो में राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य करने का आवाहन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रो0 जीतराम ने भी जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान कांगेस के ब्लाक अध्यक्ष नारायणबगड अवतार सिंह फर्सवाण, ब्लाक अध्यक्ष थराली सुरपाल सिंह रावत, ब्लाक अध्यक्ष देवाल इन्द्र सिंह राणा, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवराज रावत, आई टी के जिलाध्यक्ष फतेसिंह नेगी, ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह, उपजिलाधिकारी सीएस डोभाल, उपजिलाधिकारी स्मृति परमार अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, व बडी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।