Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आलिया भट्ट को मिली बाहुबली मेकर राजामौली की फिल्म

मनोरंजन

बॉलिवुड अभिनेत्री अलिया भट्ट के साथ इस समय हर कोई काम करना चाहता है, वजह साफ है… उनका स्टारडम और बेहतरीन अदाकारी। आलिया की प्रसिद्धि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब है। साउथ में हिंदी फिल्मों के दर्शक आलिया को बहुत पसंद करते हैं। खबर है कि साउथ में आलिया के इस स्टारडम को देखते हुए फिल्म बाहुबली के मेकर राजामौली ने आलिया को अपनी एक फिल्म के लिए साइन कर लिया है।

एस एस राजमौली की फिल्म रामा रावणा राज्यम के लिए आलिया भट्ट को मुख्य भूमिका में साइन कर लिया गया है। हालांकि इस बारे में अब तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। खबरों की मानें तो राजामौली रामा रावणा राज्यम के लिए काफी समय से बॉलिवुड की कई हिरोइन से बात कर रहे थे, उन्होंने कई लोगों को अपनी कहानी सुनाई थी और आलिया ने निर्देशक की कहानी को सुनते ही पसंद भी कर लिया था, लेकिन फाइनल जवाब नहीं दिया था। अब फाइनली आलिया को फिल्म के लिए लॉक कर लिया गया है।

आलिया की फिल्म राजी को साउथ में खूब पसंद किया गया था। हालिया रिलीज़ गली बॉय में भी उनके काम को खूब सराहा गया है। आलिया के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में राजामौली जैसे बेहतरीन निर्देशक के साथ काम करने का अवसर भी बड़ा है। राजमौली के निर्देशन में 300 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म आरआरआर में रामचरण और रामाराव जूनियर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

रामा रावणा राज्यम नाम से ही जाहिर है कि यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी और कहानी 1920 के दौरान की होगी। इसी फिल्म में अजय देवगन का भी एक खास रोल है। इस फिल्म को हैदराबाद में भव्य सेट लगा कर शूट किया जाएगा। हाल ही में हैदराबाद में ही फिल्म का मुहूर्त भी हुआ था, इस मौके पर बाहुबली प्रभास और राणा दग्गुबाती के अलावा साउथ के कई दिग्गज मौजूद थे।

बता दें, बाहुबली ने भारतीय सिनेमा में कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और इतिहास रचा है। फिल्म ने दो भागों को मिला कर करीब 2375 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है, जिसमें से दूसरे भाग की कमाई 1725 करोड़ रूपये रही। मंगलवार को आलिया की फिल्म कलंक का टीजर भी लॉन्च हुआ है, फिल्म में अलिया के अलावा वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More