देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महाशिवरात्रि के पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों से मानव कल्याण के
लिए त्याग और समर्पण की भावना से कार्य करने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में सभी पर्वों को आपस में मिलजुलकर मनाने की श्रेष्ठ परम्परा रही है और हमें इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए साम्प्रदायिक सदभाव को और मजबूत बनाना है। उन्होनें सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करते हुए प्रदेश के विकास में सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है।