लखनऊ: प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रदेश की सभी सहकारी संस्थायें सहकारिता की भावना का पालन करें। सहकारी आन्दोलन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभायें। विभागीय कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित किया जाये।
यह बातें सहकारिता मंत्री श्री वर्मा आज यहां सहकारिता भवन के पीसीयू सभागार में विभागीय कार्यों की प्रगति समीक्षा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति की तैयारी के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित किया जाये। समितियों में सदस्यता वृद्धि की पगति की समीक्षा करते हुए श्री वर्मा ने निर्देश दिया कि सहकारी समितियों के सदस्यता में वृद्धि की जाये तथा नये सदस्य बनाये जाये। सहकारी बैंकों द्वारा अल्पकालीन ऋण वितरण योजना में जनपद सुल्तानपुर, अमेठी, औरैया, इटावा, हरदोई, सीतापुर की प्रगति कम होने पर इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
प्रदेश की समस्त सहकारी समितियों के सामान्य निकाय की बैठक कराये जाने की समीक्षा के दौरान श्री वर्मा ने निर्देश दिया है कि जिन जनपदों में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठकंे नहीं करायी गयी हैं उन जनपदों में इन्हें शीघ्र कराया जाये।
इस अवसर पर अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग)श्री आन्द्रा वामसी, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (विकास), श्रीकान्त गोस्वामी, उ0प्र0 ग्राम विकास बैंक लि0 के एम0डी0, श्री के0पी0 सिंह, पी0सी0यू के एम0डी0 श्री मनोज द्विवेदी, सभी मण्डलीय संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक/उप आयुक्त एवं उप निबन्धक, समस्त जनपदीय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, व अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।