देहरादून: नैनीसार में आवासीय आईटीआई बनाया जायेगा। जिसमें 75 प्रतिशत सीट श्रमिकों के बच्चों के लिए आरक्षित रखा जायेगी।
जबकि 25 प्रतिशत स्थानीय बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा।
बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में भवन एवं सर्व निर्माणकार श्रमिकों के उत्थान हेतु अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होने कहा कि राज्य में निर्माणीक कर्मकारों की जीवन शैली में सुधार लाने की जरूरत है। इनके विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा जो विशेष योजनाएं चला रही है उनके साथ इनको पूर्णतः किस प्रकार जोडा जाना इस बिन्दु को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को शिक्षा, संस्कृति, सामुहिक स्वास्थ्य बीमा योजना, सामाजिक विकास, उच्च व तकनीकि शिक्षा हेतु प्रोत्साहन स्कीम आदि योजना से जोडकर लाभान्वित किया जाय। उन्होने कहा कि नैनीसार में आवासीय आईटीआई बनाया जायेगा। जिसमें श्रमिकों के 75 प्रतिशत बच्चे के लिए आरक्षित रखा जायेगा। जबकि 25 प्रतिशत स्थानीय बच्चों को प्रवेश दिया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश्ति करते हुए कहा कि अधिक घनत्व वाले जगहों का सर्वे कराकर उनके लिए मोबाईल टाॅयलेट बनाया जाय। वैवाहिक समारोह व सार्वजनिक कार्यक्रमों हेतु भवन का निर्माण किया जाए। राज्य सरकार हर स्तर पर गरीब असहाय वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर है। जिस हेतु शीघ्र प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाएं। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी से विडियों काॅफ्रेस के तहत बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये जायेगें।
इस अवसर पर सचिव तकनीकी शिक्षा, श्रम एवं सेवायोजन आर. के. सुधांशु, अपर सचिव प्रशिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षा डाॅ. पंकज कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।