देहरादून: मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधीन में अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण को सरल, सुगम व उपयोगी बनाने के लिए एक पोर्टल की व्यवस्था की गई है।
यह जानकारी देते हुए सचिव उच्च शिक्षा डाॅ. एम.सी. जोशी ने बताया है कि इस पोर्टल में aishe.gov.in साईट के माध्यम से प्रत्येक विश्वविद्यालय, महाविद्यालय कैम्पस, केन्द्र व्यवसायिक शिक्षा संस्थानों, नर्सिंग काॅलेजांे, शिक्षक शिक्षा संस्थानों, पाॅलीटैक्निक, इन्जीनियरिंग काॅलेज, फार्मेसी काॅलेजों आदि सभी प्रकार के उच्च शिक्षा सम्बन्धी शिक्षण संस्थानों की सूचनायें डाटा के रूप में वार्षिक आधार पर अपलोड करना आवश्यक है।
सचिव डाॅ. जोशी ने बताया कि डिजिटल/आधुनिक तकनीक आधारित इस व्यवस्था से विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षण संस्थान सहित सभी को सही व सटीक सूचनायें आसानी से त्वरित आधार पर प्राप्त हो सकेंगी तथा उसका उपयोग प्रत्येक हित साधक अपने विकास में यथोचित रूप से कर सकेगा। विगत वर्ष 2014-15 सहित वर्ष 2015-16 की सूचनायें इस पोर्टल में सभी शिक्षण संस्थानों को माह फरवरी, 2016 में ही अपलोड करनी है।
उन्होंने सभी सम्बन्धित संस्थाओं व उनके मुख्य कार्यकारी प्राधिकारी से अपील की है कि वे प्रत्येक दशा में अपने-अपने संस्थान की सूचनायें अगले एक सप्ताह में पोर्टल में अपलोड करें। इसमें चूक होने पर सम्बन्धित संस्थान ही इसके लिए उत्तरदायी होंगे।