लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सभी विधायक अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में बैठक कर सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने विधायकों से कहा कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि जनता को इसके सम्बंध में बताया जाये तथा इस योजना का क्या लाभ है और इसे कहां से प्राप्त किया जा सकता है।
श्री धर्मपाल सिंह आज अपने विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में विधायकों की कोर ग्रुप बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विधायकों से कहा कि अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में ड्रिप-स्प्रिंगलर सिंचाई का प्रचार-प्रसार करें तथा किसानों को बताया जाये कि इस विधि द्वारा कम पानी में अधिक से अधिक फसलों की सिंचाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि ड्रिप-स्प्रिंगलर विधि से सिंचाई करने पर किसानों को कम वर्षा में भी अधिक से अधिक उत्पादन में सहायता मिलेगा।
सिंचाई मंत्री ने कहा कि सभी विधायकगण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की एक-एक नदी को चिन्हित कर पुनर्जीवित करने का प्रस्ताव प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में विलुप्त हो चुकी कम से कम एक नदी को पुनः पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें सभी क्षेत्रिय जन प्रतिनिधि बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करें तथा एक जन आन्दोलन के द्वारा नदियों की सफाई कराये ताकि उसकी गहराई को बढ़ा कर वर्षा जल को संचित किया जा सके। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार नदियों को साफ-स्वच्छ, अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है।