नई दिल्ली: जनरल मोटर्स अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार Chevrolet Beat का नया वर्जन लेकर आई है। कंपनी ने इसे शेवरले स्पार्क नाम से न्यूयॉर्क ऑटो शो 2015 में डिस्पले किया है। गौरतलब है विदेशों में शेवरले बीट को शेवरले स्पार्क के नाम जाना जाता है। कंपनी ने इसके नए अवतार में नया एक्सटीरियर और इंटीरियर समेत कई सारे नए फीचर्स जोड़े हैं।
वर्तमान मॉडल से कम है ऊंचाई
New Chevrolet Beat की ऊंचाई अभी मिल रहे मॉडल से 40एमएम कम रखी गई है। इसके अलावा इसमें क्रोम आउट लाइन के साथ डयूल पोर्ट ग्रिल, रीडिजायन्ड लैंप तथा बंपर आदि दिए हैं। इसके चलते नई बीट वर्तमान मॉडल से ज्यादा आकर्षक लगती है।
ये जुड़े हैं नए फीचर
शेवरले बीट के नए अवतार में इंटीरियर फीचर्स के तौर पर एडवांस्ट डॉट मैट्रिक्स एलसीडी इंट्रूमेंट क्लस्टर, 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कोलाइजन अलर्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निग, साइड ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट तथा 10 एयरबैग जैसे नए फीचर्स जोड़े हैं। हालांकि कंपनी फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यूएस में लॉन्च करने के बाद इसे भारत में भी उतारा जाएगा।
6 comments