देहरादून: उत्तराखंड तमाम अटकलों के बीच कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी राजबब्बर ने मंगलवार को विधानसभा में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मुख्यमंत्री हरीश रावत और पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय की मौजूदगी में राजबब्बर ने अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सह-प्रभारी संजय कपूर, वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश सहित कांग्रेस के कई विधायक भी मौजूद रहे।
नामांकन के बाद राजबब्बर ने कहा कि देवभूमि से उनका पुराना नाता रहा है और राज्यसभा सासंद के रूप में प्रदेश के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। राजबब्बर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार जताते हुए कहा कि दिवंगत सासंद मनोरमा शर्मा द्वारा शुरू किए गए कामों को वे आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
राजबब्बर के नामांकन के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र द्वारा इस समय छोटे राज्यों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है इसलिए हमें एक मजबूत पैरोकार की जरूरत थी और राजबब्बर के रूप में हमें ऐसा ही एक चेहरा मिल गया है। सीएम ने कहा कि राजबब्बर के राज्यसभा जाने को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है जिसका फायदा पार्टी को भगवानपुर उपचुनाव में भी मिलेगा।
वहीं, कांग्रेस नेताओं के इस उत्साह के बीच वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने गुटबाजी करने वालों पर निशाना साधा। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जब दावेदार ज्यादा होते हैं तो किसी को बाहर से ही प्रत्याशी बनाना पड़ता है। पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने वित्त मंत्री की इस टिप्पणी पर कहा कि अंदरूनी रार की वजह से राजबब्बर का प्रत्याशी चुने जाने की बात सही नहीं है। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि आलाकमान ने जो फैसला किया है सभी उसके साथ खड़े हैं।
6 comments