लखनऊ: प्रथम चरण में 10 जिलों के 8 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या-1,52,68,056 (एक करोड़ बावन लाख अड़सठ हजार छप्पन)।
- पुरूष मतदाताओं की संख्या- 83,27,469 (तिरासी लाख सत्ताइस हजार चार सौ उन्हत्तर), महिला मतदाताओं की संख्या- 69,39,761 (उन्हत्तर लाख उन्तालीस हजार सात सौ इकसठ) तथा थर्ड जेन्डर की संख्या- 826 है।
- मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक।
- गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या- 27,26,132
- बागपत लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या- 16,05,254
- मतदान केन्द्रों की संख्या- 6,575
- मतदेय स्थलों की संख्या- 16,635
- क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या- 3,176
- कुल प्रत्याशियों की संख्या- 96, जिसमें सहारनपुर में 11, कैराना में 13, मुजफ्फरनगर में 10, मेरठ में 11, बिजनौर में 13, बागपत में 13, गाजियाबाद में 12 तथा गौतमबुद्धनगर में 13 प्रत्याशी।
- महिला प्रत्याशियों की संख्या 10
- प्रथम चरण में प्रमुख रूप से बी0जे0पी0 के 08 प्रत्याशी, कांग्रेस-06, बी0एस0पी0-04, एस0पी0-02, आर0एल0डी0-02 तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
- प्रथम चरण के जनपदों में युवा मतदाताओं की संख्या-2,73,032 (18 से 19 वर्ष) तथा 80 वर्ष से अधिक 2,71,565 मतदाता।
- मतदेय स्थलों की संख्या जहां कैमरे लगाये गये हैं- (1) डिजिटल कैमरों की संख्या-1581 (2) वीडियो कैमरों की संख्या- 816 तथा (3) वेब कास्टिंग-1741
- मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली एवं वी0वी0पैट की संख्या-बैलट यूनिट (ठन्) 27,533, कन्ट्रोल यूनिट 21,249 तथा वी0वी0पैट 22771
- इस बार शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वी0वी0पैट का प्रयोग किया जाएगा।
- सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या- 1220, जोनल मजिस्ट्रेट – 254, स्टैटिक मजिस्ट्रेट-88
- सामान्य प्रेक्षक की संख्या-8, पुलिस प्रेक्षक-4, व्यय प्रेक्षक-8, सहायक व्यय प्रेक्षक-40 की तैनाती।
- माइक्रो आबजर्वर की संख्या-1,751
- आदर्श आचार संहिता एवं मतदान कार्य पर नजर रखने के लिये 243 एम0सी0सी0 टीम, 434 स्टेटिक्स सर्विलान्स टीम तथा 434 फ्लाइंग स्क्वाड टीम का गठन
- मतदान कार्य में लगे कार्मिकों की संख्या-75,368
- मतदान कार्य में लगे वाहनों की संख्या- हल्के वाहन- 3263 तथा भारी वाहन-3611
- स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है।
- 11 अप्रैल को मतदान वाले जिलांे में निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेंगी।