लखनऊ: प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत 2018-19 गेहूँ खरीद में कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, जिससे वह प्रशंसा के पात्र हैं। सहकारिता आन्दोलन को सही दिशा में ले जाने के लिए सभी लोगों को मिलकर काम करना होगा। हम सभी को किसानों के प्रति सकारात्मक सोच रखकर कार्य करना चाहिए, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये। भण्डारण की क्षमता बढ़ाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह विचार श्री वर्मा विधान सभा मार्ग स्थित सहकारिता भवन लखनऊ में यूपी कोआपरेटिव लि0 (पीसीयू) एवं यूपीकोआपरेटिव फेडरेशन लि0 (पीसीएफ) के संयुक्त तत्वावधान में मूल्य समर्थन योजना वर्ष 2018-19 गेहूँ खरीद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों के पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि गेहूँ खरीद में जिस तरह अच्छा कार्य किया गया है, उसी प्रकार धान खरीद में भी अच्छा कार्य किया जाय। धान खरीद के संबंध में सभी तैयारी समय से की जाय, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाये। उन्होंने कहा कि सहकारिता आन्दोलन निरन्तर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। आगामी दिनों में सहकारिता आन्दोलन की चर्चा पूरे देश में होगी कि उत्तर प्रदेश में सहकारिता आन्दोलन बहुत ही अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सघन सहकारी समितियाँ सही दिशा में कार्य करें इसकी जिम्मेदारी सभी विभागीय अधिकारियों की है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मूल्य समर्थन योजना वर्ष 2018-19 गेहूँ खरीद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रतीक चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने ‘‘उ0प्र0 सहकारी समिति अधिनियम-1965 एवं नियमावली 1968 तथा निर्वाचन नियमावली-2014 एवं उ0प्र0 सहकारी समिति कर्मचारी नियमावली-1976’’ पर लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सहकरिता श्री एम.वी.एस. रामी रेड्डी ने बताया कि मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में पीसीयू द्वारा कुल गेंहूँ खरीद लक्ष्य 5 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 504338.17 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गयी तथा पीसीएफ द्वारा गेहूँ खरीद के लक्ष्य 21 लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष 2482170.67 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गयी। उन्होंने पुरस्कार पाने वाले कार्मिकों की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में धान की खरीद का कार्य भी मेहनत से सभी कार्मिक लक्ष्य को पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग किसानों से जुड़ा हुआ विभाग है, इसलिए किसानों की हरसंभव मदद की जानी चाहिए इसका ध्यान सभी को रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी धान खरीद की तैयारी अभी से की जाय, जिससे धान खरीद में भी अच्छा कार्य हो सके।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री द्वारा यू.पी. कोआपरेटिव यूनियन लि0 (पीसीयू) के मण्डल स्तरीय अधिकारी में श्री जमुना प्रसाद पाण्डेय अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक बरेली, श्री मनोज कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीयू बरेली को प्रथम, श्री विनोद कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक व मो0 जीशान क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीयू मुरादाबाद को द्वितीय, श्री विनोद कुमार पटेल उप आयुक्त एवं उप निबन्धक, श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीयू लखनऊ को तृतीय, जनपद स्तरीय अधिकारी में श्री वकील वर्मा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक रामपुर को प्रथम, श्री राजेश कुमार सिंह सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक पीलीभीत को द्वितीय, श्री नवीन चन्द्र शुक्ला सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, श्री अमरनाथ दुबे जिला प्रभारी पीसीयू बहराच को तृतीय तथा प्रदेश में सर्वाधिक गेहूँ खरीद करने वाले क्रय केन्द्र माटखेड़ा रोड विलासपुर रामपुर प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार को प्रथम, आकिलपुर विलासपुर रामपुर प्रभारी श्री भरतवीर गंगवार को द्वितीय, मंसूरपुर विलासपुर रामपुर प्रभारी श्री छेदालाल मौर्य को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसी क्रम में यू.पी. कोआपरेटिव फेडरेशन लि0 (पीसीएफ) के मण्डल स्तरीय अधिकारी श्री विनोद कुमार पटेल उप आयुक्त एवं उप निबन्धक सहकारिता, श्री वैभव कुमार वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ लखनऊ को प्रथम, श्री जमुना प्रसाद पाण्डेय अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक सहकारिता, श्री रामजी कुशवाहा तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबन्धक बरेली को द्वितीय पुरस्कार, श्री धीरज चन्द्रा उप आयुक्त एवं उप निबन्धक सहकारिता, श्री तरूणेश कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक पीसीएफ अलीगढ़ को तृतीय पुरस्कार एवं जनपद स्तरीय अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, श्री विकास कुमार जिला प्रबन्धक पीसीएफ अलीगढ़ को प्रथम पुरस्कार, श्री अजय पालीवाल सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, श्री अशोक कुमार बिसारिया तत्कालीन जिला प्रबन्धक पीसीएफ बुलन्दशहर को द्वितीय पुरस्कार, श्री दिमाग सिंह वर्मा जिला प्रबन्ध पीसीएफ सहारनपुर को तृतीय पुरस्कार तथा सर्वाधिक गेहूँ खरीद करने वाले क्रय केन्द्र हस्तिनापुर मेरठ प्रभारी श्री सत्यपाल सिंह को प्रथम, सा0स0स0 गजनीपुर अलीगढ़ प्रभारी श्री रोहित कुमार को द्वितीय तथा पीसीएफ पिथनपुर अलीगढ़ प्रभारी श्री ललित कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक बैंकिंग श्री आन्द्रा वामसी, आयुक्त सहकारी निर्वाचन आयोग श्री एल.एम.चैबे, अध्यक्ष पीसीयू श्री उमाशंकर कुशवाहा, प्रबन्धक निदेशक पीसीयू श्री मनोज कुमार द्विवेदी, प्रबन्ध निदेशक पीसीएफ श्री प्रेम प्रकाश उपाध्याय, प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 श्री के.पी. सिंह, प्रबन्ध निदेशक यू.पी.एस.एस. श्री श्रीकान्त गोस्वामी, प्रबन्ध निदेशक यूपीकोआपरेटिव बैंक लि0, श्री रविकान्त सिंह, प्रबन्ध निदेशक पैकफेड श्री धीरेन्द्र कुमार, महाप्रबन्धक पीसीयू श्री योगेन्द्र मलिक सहित अन्य प्रबन्ध निदेशक तथा संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।