14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

बहुद्देशीय सिविर में स्वयं सहायता समूह लगाये गये स्टाल का निरीक्षण करते मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय एवं संसदीय सचिव/विधायक रायपुर उमेश शर्मा एवं अन्य

उत्तराखंड

देहरादून: मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में मलिन बस्तियों में निवास कर रहे परिवारों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन देहरादून द्वारा आज रायपुर रोड गुरूद्वारा के समीप सपेराबस्ती निवासियों हेतु बहुद्देशीय सिविर आयोजित किया गया,

जिसकी अध्यक्षता संसदीय सचिव/विधायक रायपुर उमेश शर्मा द्वारा की गयी।
इस अवसर पर संसदीय सचिव/विधायक रायपुर ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की मंशा है कि मलिन बस्तियों में निवास कर रहे लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो, जिसके लिए यह बहुद्देशीय सिविर आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है उनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सिविर के माध्यम से जिन-2 योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उनका निराकरण समयसीमा के अन्दर कर लें ताकि पात्र व्यक्ति/परिवार योजनाओ से लाभान्वित हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मलिन बस्ती क्षेत्र के निवासियों को प्राप्त हो जिसके लिए जिलाधिकारी रविनाथ रमन के निर्देशों के अनुपालन में यह बहुद्देशीय सिविर आयोजित किया गया है, जिसमें सपेरा बस्ती एवं क्षेत्र की मलिन बस्तियों में निवासरत लोगों/परिवारों हेतु विभिन्न योजनाएं जिसमें विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, पारिवारिक लाभ एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गयी तथा सम्बन्धित योजनाओं के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। उन्होने कहा कि सरकार की जो मंशा है उसी के अनुपालन में समय-2 पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बहुद्देशीय सिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पंहुचाकर उन्हे लाभान्वित किया जा सके। उन्होने कहा कि मलिन बस्तियों में निवास कर रहे महिलाओं के उत्थान एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए स्वंयसेवी समूहों का गठन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से उन्हे सिलाई, कढाई, बुनाई, लिफाफे बनाना आदि कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने कहा कि इस सिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लिए 112 आवेदन पत्र वितरित किये गये जिसमें 61 आवेदन पत्र लाभार्थियों द्वारा जमा कराये गये। उन्होने बताया कि वृद्धा अवस्था पेंशन के वितरित किये गये 64 आवेदन में से 36 आवेदन पत्र जमा कराये गये हैं, विधवा पेंशन के वितरिक किये गये 30 आवेदन पत्रों में से 18 प्राप्त हुए तथा विकलांग हेतु वितरित कये गये 18 आवेदन पत्र वितरित किये गये जिसमें 7 आवेदन पत्र जमा कराये गये एवं पारिवारिक लाभ के तीन आवेदन पत्र वितरित किये गये जिसमें 2 आवेदन पत्र जमा कराये गये। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार विकलांग प्रमाण पत्र भी जारी किये गये तथा राजस्व विभाग द्वारा 55 परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराये गये। पूर्ति विभाग द्वारा 6 राशन कार्ड के आवेदन पत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर दिशा स्वंय सहायता समूह राम नगर कंडोली, जागृति स्वंय सहायता समूह नेहरू ग्राम, संचारिका समाज सेवी संस्था अपने स्टाल लगाये गये, जिसके माध्यम से उन्होने अपने समूह के विभिन्न उत्पादों का प्रचार-प्रसार किया। जागृति स्वंय समूह द्वारा पहाड़ी व्यंजनों का स्टाल लगाकर सिविर में उपस्थित लोगों को पहाड़ी व्यंजन परोसे गये। सिविर में उपस्थित लोगों द्वारा पहाड़ी व्यंजनों की सराहना की गयी।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रायपुर श्रीमती बीना बहुगुणा, उप जिलाधिकारी सदर मोहन सिंह बर्निया, तहसीलदार सदर गुरदीप सिंह काला, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ भागीरतथी जंगपांगी, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम खान, खण्ड विकास अधिकारी रायपुर सुमन कुटियाल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जितेन्द्र कौर, स्वंय सहायता समूह के सुशील कौशिक, सोनिया शर्मा, मधु, प्रतिभा पाण्डेय, ममता बिश्नोई रीता क्षेत्री सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित सपेरा बस्ती के निवासी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More