राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में तेज आंधी तूफान का खतरा मंड रा रहा है। यूपी, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान समेत देशभर के 14 राज्यों में आंधी और तूफान की वजह से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी इवनिंग स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 7 और 8 मई को दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी तूफान आने की संभावना है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने राज्य के सभी इवनिंग स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा फरीदाबाद, बल्लभगढ़, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर में बारिश हो सकती है। हरियाणा सरकार ने भी 7 और 8 मई को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं उत्तराखंड के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी 8 मई को बंद रहेंगे। नोएडा के स्कूलों को भी 8 मई को बंद रखा गया है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में आए तूफान में 109 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। राजस्थान और उससे सटे उत्तर प्रदेश के आसपास के इलाकों में कई मकान ढह गए, कई जगहों पर पेड़ गिर गए। सिर्फ उत्तर प्रदेश में 73 लोगों की मौत हो गई। वहीं भारी संपत्ति की क्षति हुई।