लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी सरकार की जनप्रियता से घबराये कुछ लोग इसके बारे में दुष्प्रचार करने में लगे हैं। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाज के सभी वर्गो एवं समुदायों के हित की तमाम योजनाएं कार्यन्वित की है जिससे उन्हें पर्याप्त लाभ मिला है। इसके बावजूद सांप्रदायिक आधार पर समाज को बांटने और समाजवादी सरकार पर झूठी तोहमतें मढ़नेवाले वस्तुतः अपने ही लोगों का अहित करनेवाले है।
समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव पर आज तक उनके घोर विरोधी भी पक्षपातपूर्ण आचरण का आरोप नहीं लगा सके हैं। वे समाज के सर्वांगीण विकास के पक्षधर है और खासकर किसानों, नौजवानों, गरीबों और अल्पसंख्यको सहित सभी कमजोर तबकों की उन्नति के लिए प्रयत्नशील रहे है। अल्पसंख्यक समुदाय में अशिक्षा, बेरोजगारी समाप्त करने व उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा तथा उनकी परम्परागत कारीगरी, सांस्कृतिक, आर्थिक सुरक्षा हेतु अनेक कल्यानकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
अल्पसंख्यक समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों में 20 प्रतिशत स्थान अल्पसंख्यको को दिया जा रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के लिए लगभग 2776 करोड़ रू0 की व्यवस्था है। समाजवादी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के कब्रिस्तानों की सुरक्षा एवं वक्फ संपत्तियों पर होनेवाले अवैध कब्जे रोकने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए है।
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति योजना के लिए 977 करोड़ रू0, अरबी-फारसी मदरसा आधुनिकीकरण के लिए 285 करोड़ रूपए और अरबी पाठशालाओं के लिए 316 करोड़ रूपए बजट में रखे गए है। अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में शिक्षण केन्द्र खोले जाएगें जहां कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षा के साथ-साथ कोचिंग एवं रोजगार के अवसर भी कौशल सुधार योजना के साथ मुहैया कराए जाएगें। मदरसों के सेवानिवृत्त शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पेंशन आदि का वितरण 01 जनवरी,2015 से राजकीय कोषागार के माध्यम से किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक हितों के प्रति सदैव जागरूक रही है। अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई श्री मुलायम सिंह यादव ने संसद और संसद के बाहर भी लम्बे समय तक लड़ी है। आज भी धर्मनिरपेक्ष ताकतों के प्रबल पक्षधर के रूप में उन्हें जाना जाता है। सांप्रदायिकता के खिलाफ समाजवादी पार्टी के संघर्ष का भी लम्बा इतिहास है।