लखनऊ: भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के अन्तर्गत संचालित जन शिक्षण संस्थान(सा.नि.), लखनऊ द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से श्री जयनारायण स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता डाॅ0 एस0डी0 शर्मा, प्राचार्य ने की, जबकि जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ के निदेशक श्री एस0पी0 रस्तोगी इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।
श्री रस्तोगी ने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विशेषताओं का उल्लेख करते हुये कहा कि दुनियां में ऐसी कोई और बीमा योजना नहीं है, जिसमें मात्र 12/- रूपये के वार्षिक प्रीमियम पर रू0 2 लाख का बीमा कवर मिलता हो। उन्होंने नवयुवक छात्र/छात्राओं को आवाह्न करते हुये कहा कि वह अपना बीमा स्वयं करायें साथ ही समाज के अपवंचित वर्गों के व्यक्तियों का भी बीमा कराने के लिये कार्य करें। प्राचार्य डाॅ0 एस0डी0 शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में यह आश्वासन दिया कि महाविद्यालय के सभी 9,770 छात्र/छात्राओं का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में निश्चित रूप से बीमा कराया जायेगा। उन्होंने छात्र/छात्राओं से कहा कि कम से कम 5 व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में बीमा कराये। उन्होंने यह भी घोषणा कि जो भी छात्र/छात्रायें इस योजना के अन्तर्गत 100 व्यक्तियों का बीमा करायेंगे, उन्हें महाविद्यालय द्वारा फाउन्डर्स डे 8 जनवरी, 2016 को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुये कहा इस विद्यालय के छात्र रहे श्री संदीप सिंह को राष्ट्रपति द्वारा सर्वश्रेष्ठ ग्राम प्रधान का पुरस्कार प्राप्त हुआ तथा कैप्टन अमरजीत सिंह को कश्मीर में छः आतंकवादियों को मारने पर शौर्य चक्र मिला वह भी इसी विद्यालय के छात्र थे। अभी हाल ही में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक रहे श्री अजीत को भारत सरकार द्वारा चायना गये प्रतिनिधि मण्डल में भेजा गया है। श्री आर0सी0 यादव, प्रशासनिक अधिकारी, साक्षरता निकेतन, श्री ए0के0 मिश्रा, क्षेत्र कार्यक्रम समन्वयक, जन शिक्षण संस्थान, लखनऊ ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया। इस अवसर पर डाॅ0 अजय कुमार शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी, रा0से0यो0, डाॅ0 सुनील हजेला, प्रोफेसर, के0के0सी0 महाविद्यालय भी उपस्थित थे। शिविर में 300 से अधिक छात्र/छात्राओं ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिये पंजीकरण कराया।