लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जवाहर भवन, लखनऊ में आज आयोजित प्रशिक्षु विधि छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 हाईकोर्ट इलाहाबाद के न्यायमूर्ति श्री अरूण टंडन ने उपस्थित विधि छात्र-छात्राओं को जनहित एवं राष्ट्रहित में कार्य करने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि विधि छात्र-छात्राएं अच्छे वकील एवं अच्छा इंसान बने।
अच्छा इंसान बनने के लिए हमेशा अच्छी सोच के साथ अच्छे कार्य करने चाहिए। अच्छी सोच से जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन स्वतः होने लगते हैं। राष्ट्र एवं जनहित में कार्य करने से सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली उत्पन्न होती है।
मा0 न्यायमूर्ति श्री टंडन ने 31 प्रशिक्षु विधि छात्र-छात्राओं-सर्वश्री शिशिर शर्मा, अमित कुमार यादव, अविनाश सिंह, प्रतीक त्रिपाठी, ध्रुव दुग्गल, शुभम श्रीवास्तव, आकाश मिश्रा, अभिजीत सिंह, प्रवीण कुमार यादव, आदित्य श्रीवास्तव, अंशुल पाण्डेय, मंयक सिंह, अंकित कुमार गुप्ता, पारस यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष कृष्ण तिवारी, अंचित्य कुमार ओझा, वरूण पाण्डेय तथा सुश्री आयुषी रस्तोगी, श्रेया मिश्र, दीपाली यादव, नेहा सिंह, विमी चन्द्रा, दिव्या सिंह, दीपिका तिवारी, उपासना सिंह, शैल्जा, रिती सिंह, निहारिका सिंह चैहान, स्मृति गुप्ता एवं अनुभूति अग्निहोत्री को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदत्त किया।
इससे पूर्व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री तेज प्रताप तिवारी, उप सचिव राजेश पति त्रिपाठी, राजीव महेश्वरम एवं एस0एन0 तिवारी ने न्यायमूर्ति श्री अरूण टंडन का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सभी अधिकारी एवं सहायक सूचना निदेशक बी0एल0 मौर्य भी उपस्थित थे।