देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत की घोषणा के अनुपालन में अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत तहसील को नगर पालिका परिषद बना दिया गया है। इसका नाम रानीखेत-चिल्यानवाला नगर पालिका परिषद होगा। नगरपालिका परिषद गठित करने के बारे में शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
यह जानकारी देते हुए सचिव शहरी विकास डी.एस.गब्र्याल ने बताया कि छावनी परिषद रानीखेत शहर के कुछ इलाकों को इसमें शामिल करने के प्रयास किये जा रहे है। छावनी परिषद से सहमति मिलने के बाद कैंट के कुछ इलाकों को भी नगर पालिका परिषद में शामिल कर दिया जायेगा। श्री गब्र्याल ने बताया कि जल्द ही नगर पालिका के वार्डों के परिसीमन की कार्यवाही शुरू की जायेगी। परिसीमन कराने के बाद नवगठित नगर पालिका परिषद रानीखेत-चिल्यानवाला का चुनाव कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने रानीखेत के विभिन्न विकास कार्यो के लिए 50 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं। उन्होने यह भी आश्वासन दिया हैं कि विकास कार्यों को गति देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।