अल्मोड़ा /देहरादून: पर्यटन को बढ़ावा दने के लिए हमें आधुनिक सुसज्जित बस अडडो के निर्माण को प्राथमिकता देनी होगी तभी बाहर से आने वाले पर्यटको व यात्रियों को यात्रा करने में सुगमता होगी यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज लक्ष्मेश्वर स्थित अन्र्तराज्यीय बस अडडे के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय में काफी लम्बे समय से एक अत्याधुनिक अन्र्तराज्यीय बस अडडे की माॅग स्थानीय जनता द्वारा की जा रही थी इस बात को ध्यान में रखकर राज्य सरकार न यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बस अडडे का निर्माण 1649.90 लाख रू0 लागत से होगा जिसके प्रारम्भिक चरण में इसके लिए 2.00 करोड़ रू0 अवमुक्त कर दिया गया है शेष धनराशि को शीघ्र अवमुक्त करने का प्रयास किया जायेगा ताकि यह बस अडड़ा समय पर बन कर तैयार हो सके और आम यात्रियों को इसका लाभ दिया जा सके। उन्होंने उत्तराखण्ड परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यहाॅ पर स्थित कार्यशाला के रख-रखाव सहित सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान दें साथ ही जितनी में पुरानी बसे है उसकी सूची तैयार कर अपने मुख्यालय भेजे ताकि नई बसो के क्रय हेतु निर्णय लिया जा सके। उन्होंने अल्मोड़ा को पर्यटन डस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के साथ ही कहा कि इस अन्तरार्जीय बस अडडे लिए छोटी वाल्बो बसो को संचालित करने का प्रयास भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आज शिक्षा पर बहुत अधिक सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा पर हो रहा है इस बात को मददेनजर रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति कर जन आन्दोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विपणन नीति के तहत सभी उत्पादको को बाजार उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे है साथ ही साथ स्वयंसहायता समूह एवं ऐपण को बढ़ावा देने के लिए ऐपण को राजकीय ऐपण घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार रोजारगार के ऐसे अवसर पैदा करने में लगी हुई है जिससे चार वर्ष के अन्दर प्रदेश से पलायन रूक जायेगा और अगले 07 वर्षों में लोग पहाड़ों की ओर आने लगेंगे। विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि लगातार हो रहा पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है इसको देखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में सभी आधुनिक सुविधायें दिये जाने का सरकार का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह की विकासपरक सोच से राज्य को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। संसदीय सचिव मनोज तिवारी ने कहा कि अन्तराज्र्यीय बस अडडे की नींव पड़ने के जहाॅ एक ओर पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर यह बस अडडा विकास की आवश्यकताओं को आगे ले जाने का कार्य भी करेगा। उन्होंने कहा कि इस बस अडडे के निर्माण की लोगो की बड़े लम्बे समय से माॅग थी जिसको आज पूर्ण कर लिया गया है इसके लिए उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री का आभार जताया। संसदीय सचिव ने उनके द्वारा स्वीकृत कराये गये कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि वह स्थानीय जनता की अपेक्षाओं में खरा उतर सकें इसके लिए उन्होंने मेडिकल कालेज, कोसी बैराज, अन्तराज्र्यीय बस अड़डा सहित अनेक विकास योजनाओं को शासन से स्वीकृत कराया है।
मुख्यमंत्री ने आज लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किये जाने वाले 3897.94 लाख रू0 की योजनाओं का शिल्यान्यास किया जिनमें नाबार्ड योजना अन्तर्गत ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा विकासखण्ड हवालबाग के हवालबाग बसोली मुख्य मोटर मार्ग चनात से पाखुड़ा तक ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण लागत 268.56 लाख रू0, नाबार्ड योजना अन्तर्गत ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा विकासखण्ड भैसियाछाना के अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मुख्य मोटर मार्ग के बाडे़छीना से ग्राम कुमौली तक ग्रामीण मार्ग का निर्माण लागत 484.60 लाख रू0, राज्य योजना अन्तर्गत ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में अल्मोड़ा गाॅधी पार्क लक्ष्मेश्वर, अल्मोड़ा में शहीद स्मारक स्थल की स्थापना लागत 20.00 लाख रू0, जिला योजना अन्तर्गत ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोड़ा में कक्षा-कक्ष निर्माण लागत 22.00 लाख रू0, जिला योजना अन्तर्गत ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में राजकीय इण्टर कालेज पेटशाल में चाहरदीवारी निर्माण लागत 19.12 लाख रू0, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा द्वारा राज्य योजना अन्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खूॅट में आवासीय भवनों का निर्माण लागत 313.25 लाख रू0, प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 अल्मोड़ा द्वारा जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र में होली डे होम हेतु पहुॅच मार्ग लागत 23.38 लाख रू0, प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 अल्मोड़ा द्वारा राज्य योजना अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा के मुख्य द्वार से फील्ड तक पहुॅच मार्ग लागत 80.09 लाख रू0, प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 अल्मोड़ा द्वारा राज्य योजना अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में क्वारब से कोसी तक (कोसी नदी के किनारे) बाईपास मोटर मार्ग का निर्माण लागत 525.00 लाख रू0, प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 अल्मोड़ा द्वारा मा0 मुख्यमंत्री घोषणा सं0 700/2012 के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में खूट-महारूदेश्वर 2.5 किमी0 मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 174.20 लाख रू0, प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 अल्मोड़ा द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा सं0 700/2012 के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में हवालबाग-बसौली मोटर मार्ग के किमी0 4 में पाखुड़ा में 24 मीटर स्पान-स्टील गार्डर सेतु निर्माण लागत 121.62 लाख रू0, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 अल्मोड़ा एस0सी0/एस0टी0 उप योजना अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में एस0सी0/एस0टी0 उप योजना अन्तर्गत खूॅट-काकड़ीघाट मार्ग से अनुसूचित जाति ग्राम सिद्वपुर तक 03 किमी0 लिंक मार्ग निर्माण लागत 53.40 लाख रू0, समाज कल्याण विभाग अल्मोड़ा द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा मे ंविभिन्न ग्राम सभाओं में सी0सी0 मार्ग, सुरक्षा दिवार एवं नालियों का निर्माण लागत 82.23 लाख रू0, परिवहन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा राज्य योजना अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा में आई0एस0बी0टी0 का निर्माण लागत 1649.90 लाख रू0 है। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री ने 727.68 लाख रू0 की योजनाओं का लोकार्पण किया जिनमें प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा द्वारा राज्य योजना अन्तर्गत औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान धौलछीना का भवन निर्माण लागत 286.85 लाख रू0, प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 अल्मोड़ा द्वारा राज्य योजना अन्तर्गत अल्मोड़ा शहर के आन्तरिक मार्गों का बी0एम0/एस0डी0बी0सी0 द्वारा सुधारीकरण(लम्बाई) 10.00 किमी0 लागत 440.83 लाख रू0 है।